देहरादून, नवम्बर 4 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार संविधान और कानून के अनुसार ही काम कर रही है। सरकार किसी वर्ग विशेष के खिलाफ नहीं है। उन्होंने लैंड जिहादियों को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी कि प्रदेश में लाल,नीली,पीली या हरी चादर डालकर सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण की कोशिश की गई तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन सोमवार देर शाम राज्य के 25 वर्ष के सफर पर चर्चा के दौरान जसपुर विधायक आदेश चौहान के बयान का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने यह बात कही। दरअसल, चौहान ने कहा कि या तो सरकार का अधिकारियों पर अंकुश नहीं है, या फिर सरकार ने कह रखा है कि कुछ लोगों की बात सुननी नहीं है। यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड रजत जयंती, अगले 25 वर्षों के लिए नया रोडमैप; CM ने गिनाईं उपलब्धियां यह भी पढ़ें- चीन सीमा के पास उत...