भभुआ, जून 10 -- सोन उच्च स्तरीय नहर पथ में लटकी पेड़ की टहनियों की नहीं हो रही छंटनी सामने से आनेवाले वाहन नहीं दिखने से हादसे की बनी रहती है आशंका (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित भगवानपुर-ओरगांव सोन उच्च स्तरीय नहर पथ के पेड़ की टहनियों की छंटाई नहीं कराई जा रही है। इससे कई तरह की परेशानी हो रही है। जब हवा चलती है और पेड़ की हरी डालियां तार से टकराती है, तब उसमें फाल्ट आ जाता है और बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है। तब रामपुर के खजूरा पावर सब स्टेशन से जुड़े गांवों की भी बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है। क्योंकि इसी पथ से उक्त पावर स्टेशन का 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा है। बिजली आपूर्ति बाधित होने से खाना पकाने, कपड़ा धोने, स्नान करने व अन्य घरेलू काम करने के लिए पानी नहीं मिल पाता है। इस कारण गृहणी को परेशानी होती है। सड़क के ...