देवघर, जुलाई 3 -- देवघर,प्रतिनिधि। देवघर व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अशोक कुमार ने अन्य न्यायिक पदाधिकारियों के साथ व्यवहार न्यायालय परिसर से चलंत लोक अदालत-सह-विधिक जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि यह चलंत लोक अदालत-सह-विधिक जागरुकता वाहन के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहर के विभिन्न भागों में लोगों को उनके अधिकारों एवं कानून के प्रावधानों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को न्याय मिले, कोई इससे वंचित न रहे, यह हमारी संवैधानिक व्यवस्था और संस्कृति की परम्परा है, यह वाहन उसी परम्परा का हिस्सा है, जो न्याय को लोगों के घर तक पहुंचाने का कार्य करेगा। ताकि न्यायालय तक उनका नहीं पहुंच पाना उनके न...