नई दिल्ली, जुलाई 3 -- बच्चों का स्कूल खुल रहा है और सुबह की भागदौड़ का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। ऐसे में बच्चों के अलावा घर के बड़ों को ब्रेकफास्ट में कम टाइम में कुछ बनाकर देना लगभग हर महिला के लिए टास्क हो जाता है। इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन है ये सब्जियों और सलाद से बना मजेदार चीला। जिसे फटाफट बनी हरी चटनी के साथ खाएं और टेस्ट का लुत्फ उठाएं। नोट कर ले रेसिपी।सलाद चीला बनाने की सामग्री पत्तागोभी के चार से पांच पत्ते शिमला मिर्च एक प्याज दो गाजर एक हरी मिर्च दो से तीन हरा प्याज धनिया पाउडर भुना जीरा नमक स्वादानुसार एक छोटा कप चावल का आटा एक कप बेसनसलाद चीला बनाने की रेसिपी -सबसे पहले प्याज, पत्तागोभी, गाजर, शिमला मिर्च को पतला-पतला स्लाइस कर लें। -आप चाहें तो मनचाही सब्जियां जैसे ब्रोकली, गोभी, मशरूम वगैरह भी ले सकती हैं। -अब किसी बड़े बाउ...