बागपत, जनवरी 7 -- बड़ौत। जोनमाना गांव में अविवाहित हरीश उर्फ काला की पीट-पीटकर हत्या की गई थी। इस मामले में फरार चल रहा दिल्ली पुलिस का सिपाही दो सप्ताह बाद भी पुलिस पकड़ से दूर है। जिसे लेकर पीड़ित परिवार में रोष व्याप्त है। गत सप्ताह जौनमाना गांव में हरीश उर्फ काला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर और कमर पर चोट के छह निशान पाए गए थे तथा लीवर फटा हुआ मिला, जिसे मौत का कारण बताया गया था। इस मामले में मृतक के भतीजे चिंटू द्वारा दिल्ली पुलिस में तैनात सिपाही अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोपी अजय वर्तमान में दिल्ली के सीलमपुर थाने में तैनात बताया गया है। घटना को दो सप्ताह गुजर जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित परिवार में रोष है। उन्होंने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। सीओ बड़ौत विज...