हरिद्वार, जुलाई 9 -- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का पूर्व मेयर अनिता शर्मा के कैंप कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी। मंगलवार देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पूर्व मेयर अनिता शर्मा के कृष्णा नगर स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी। प्रदेश की बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही हैं। प्रदेश में भ्रष्टाचार, अपराध बढ़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...