हरिद्वार, जुलाई 8 -- हरिद्वार, संवाददाता । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को गुरुकुल कांगड़ी विवि में कर्मचारी आंदोलन को अपना समर्थन दिया। इससे पहले रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने भी आंदोलन को अपना समर्थन दिया था। कर्मचारियों ने धरना स्थल पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को गुरुकुल में चल रहे पूरे प्रकरण की जानकारी दी। रावत ने कहा कि विवि को जो सरकारी सहायता प्राप्त हो रही है वह प्रभावित नहीं होनी चाहिए। लगातार सरकार की ओर से ग्रांट मिलती रहनी चाहिए। यदि कर्मचारियों के हित प्रभावित होते हैं तो वह उनके आंदोलन में उनके साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में चल रहे विवाद खत्म होने चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...