हरिद्वार, नवम्बर 19 -- पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बुधवार को किसान घाट गंगा किनारे पहुंचकर कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ दो घंटे मौन व्रत और सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार को किसान विरोधी सरकार बताते हुए कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है। गन्ना पेराई शुरू हो गई और दुर्भाग्य है कि गन्ना मूल्य घोषित नहीं हुआ। इकबालपुर चीनी मिल से बकाया भुगतान नहीं हो रहा जिससे किसान परेशान हैं। 100 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। उन्होंने कहा कि धान की सरकारी खरीद में विलंब किया जा रहा है। तौल केंद्रों के लिए किसान कार्यालयों पर धरना दे रहे हैं। सरकार किसान विरोधी कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा मैदानी पर्वतीय कर लोगों को बांट रही है। इस अवसर पर विधायक ममता राकेश, अनुपम...