हल्द्वानी, दिसम्बर 21 -- हल्द्वानी। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता हरेंद्र क्वीरा ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से जुड़े कथित एआई वीडियो को भाजपा के आधिकारिक पेज से तत्काल हटाने की मांग की है। रविवार को प्रेस को जारी बयान में क्वीरा ने आरोप लगाया कि भाजपा की तरफ से जारी एआई वीडियो आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाला है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि वीडियो जल्द डिलीट नहीं किया गया और भाजपा की ओर से माफी नहीं मांगी गई तो वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ देहरादून जाकर मुख्यमंत्री आवास पर धरना देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...