हल्द्वानी, सितम्बर 20 -- हल्द्वानी। युवा सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति की ओर से रामलीला भवन शीशमहल में शनिवार को बैठक का आयोजन हुआ। इसमें सर्वसम्मति से हरीश चंद्र पांडे को कमेटी का नया संरक्षक नियुक्त किया गया। वह इससे पहले शीशमहल रामलीला कमेटी में 16 बार महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। नए दायित्व की घोषणा होते ही कमेटी के सदस्यों ने उनका माल्यार्पण कर सम्मान किया और उन्हें बधाई दी। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष मनोज तिवारी, गिरीश तिवारी, दिनेश फुलारा, विक्रम डंगवाल, नीरज जोशी, भुवन भट्ट और हिमांशु बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...