हरिद्वार, नवम्बर 19 -- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस की चुनाव प्रबंधन समिति के प्रभारी हरक सिंह रावत के बयान पर पलटवार किया और कहा कि राजनीति के अंदर कोई छूटा हुआ कारतूस नहीं होता है। सब उपयोगी कारतूस होते हैं। जिन कारतूसों से हम अपने प्रतिद्वंद्वियों को चित्त कर चुके हैं, वो कारतूस तो हमेशा सम्मानित रहेंगे, चाहे वो खोखा ही क्यों न हो। पुराने कारतूसों को भी मौके देंगे और नए कारतूसों को भी आजमाया जाएगा। गौरतलब है कि देहरादून में हरक सिंह रावत ने बयान दिया था कि चुनाव में जीतने वाले नए चेहरों को 2027 विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारा जाएगा। घिसे पिटे लोगों को मौका नहीं दिया जाएगा, घिसे पिटे लोग फ्यूज कारतूस होते हैं। उनके इस बयान पर हरीश रावत ने पलटवार किया है। हालांकि, हरीश रावत ने कहा कि पार्टी में चुनाव के दौरान नए और जिताऊ लोग...