पीलीभीत, नवम्बर 8 -- कलीनगर, संवाददाता। हरीपुर रेंज लौट चुके नेपाल के हाथियों का झुंड एक बार फिर बराही और महोफ रेंज में दाखिल हो गया। हाथियों ने क्षेत्र के गांव केसरपुर में शुक्रवार को गन्ने की फसल रौंद दी। सुबह किसानों को हाथियों के पदचिह्न खेतों में दिखाई दिए। मामले की सूचना वन विभाग को दी गई है। हाथियों के पगमार्क और रौंदी हुई गन्ने की फसल मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल में विचरण कर रहे नेपाल के दो हाथी लगातार उत्पात मचा रहे हैं। बुधवार रात हाथी बराही रेंज से निकलकर हरीपुर रेंज पहुंच गए थे। जहां उन्होंने जमकर उत्पात मचाया। इसके बाद हाथी हल्दी डेंगा पुल से केसरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने बलजीत सिंह के गन्ने के खेत में घुसकर गन्ना खाया और तार फेंसिंग तोड़ दी। इसके बाद हाथी महोफ रेंज की ओर चले गए। वन विभाग ...