मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- शुकतीर्थ मे स्थित प्रसिद्ध गौड़ीय मठ आश्रम मे अखिल ब्राह्मण नायक श्री गौर सुन्दर श्रीश्री राधा रास बिहारी जी का प्रकटोत्सव पर श्री हरिनाम संकीर्तन यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। वहीं अखंडनाम संकीर्तन मे विभिन्न कीर्तन मंडली ने भक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। गौडिय मठ आश्रम में जारी कार्यक्रम मे मंगलवार को हरे रामा हरे कृष्णा की जय जय कार कर श्रद्धालू भक्तिमय लीन हो गये। उत्तराखण्ड के शक्ति फार्म, तापस मंडली, शंकर मंडली व बिजनौर से आये नीमबारक सम्प्रदाय के भक्तों ने हारमोनियम,मृदंग, करताल, सारंगी,बांसुरी के साथ हरे रामा हरे कृष्णा हरे हरे की धुन पर विशेष भक्ति नृत्य कर हरी नाम का जप किया।आश्रम संचालक दंडी स्वामी भक्ति भूषण गोविन्द महाराज ने बताया की अखंडनाम संकीर्तन मे भक्तों द्वारा दिन रात सोलह प्रहरीया निरंतर भजन...