जमशेदपुर, अगस्त 9 -- जमशेदपुर। सामाजिक संस्था वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी के संस्थापक और टाटा स्टील के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हरि सिंह राजपूत इस रक्षाबंधन को खास बनाने जा रहे हैं। वे ग्रामीण इलाके की पांच अनाथ बहनों की सालाना स्कूल फीस खुद भरेंगे। छह वर्ष से हरि अनाथ बहनों की शिक्षा में सहयोग कर रहे हैं और अबतक 11 बहनों को फीस, साइकिल, पाठ्य सामग्री व आर्थिक मदद दे चुके हैं। उनका मानना है कि समाज के सक्षम लोग अगर अशिक्षित बच्चियों की पढ़ाई में मदद करें तो गरीबी और अमीरी के बीच की खाई को पाटा जा सकता है। हर साल अपने अलग अंदाज में रक्षाबंधन मनाने के लिए जाने जाने वाले हरि कहते हैं कि शिक्षा ही वह साधन है, जिससे हर बेटी आत्मनिर्भर बन सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...