गाज़ियाबाद, जुलाई 15 -- गाजियाबाद, संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन स्थित अल्फा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए मैच में हरि सिंह क्रिकेट एकेडमी ने पांच विकेट से गोल्डन हॉक्स को हरा दिया। शानदार ऑलराउंड खेल के लिए भव्य को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अल्फा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को गोल्डन हॉक्स ने पहले बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 40 ओवर में छह विकेट पर 292 रन का स्कोर बनाया। करण सोनी ने सबसे ज्यादा 113 रन,अर्णव ने 73 और करण ने 31 रन बनाए। भव्य और माधव को दो दो विकेट मिला।इसके जवाब में खेलने उतरी हरि सिंह क्रिकेट एकेडमी ने भव्य के शानदार 130 रन की बदौलत 39.3 ओवर में पांच विकेट पर 296 रन बना विजय प्राप्त की। मनीष ने 58 रन और आदित्य ने 47 रन का योगदान दिया। विकृत को तीन विकेट ...