जमशेदपुर, जनवरी 29 -- पटमदा प्रखंड के कमलपुर थाना अंतर्गत दगड़ीगोड़ा गांव स्थित हरि साधना आश्रम में 8, 9 व 10 फरवरी को धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होगा। इसकी तैयारी जोरशोर से की जा रही है। मंगलवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में आश्रम संचालक शंभू दास बाबाजी ने बताया कि अनुष्ठान में महात्मा चरण बाबाजी, शिवानंद बाबाजी, नरोत्तम दास बाबाजी समेत अन्य साधु संत भागवत पाठ, लीला कीर्तन, बाउल संगीत आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में पटमदा, बोड़ाम, जमशेदपुर, चांडिल, नीमडीह तथा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, झाड़ग्राम एवं बांकुड़ा जिले के श्रद्धालु शामिल होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ 8 फरवरी को होगा। इसमें जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, ईचागढ़ विधायक सविता महतो, समाजसेवी आस्तिक महतो, मोहन कर्मकार, राजू गिरी, प्रमोद लाल व विकास सिंह शामिल होंगे। आश्रम की...