बोकारो, जून 9 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड के कुमारदागा, सिजुआ में सौलहआना कमेटि की आयोजित हरि संकीर्तन में चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक शामिल होते हुए पूजा अर्चना किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणवासियों के सुख और समृद्धि की कामना किया। अवसर पर विधायक ने कहा कि हरिनाम जाप से मन व मस्तिष्क को शांति मिलती है। भक्ति में शक्ति है। मौके पर किरण चन्द्र मांझी, राजकिशोर महतो,लखीपद राय,मनोज दास,संजय दास,बनमाली उरांव,जीता उरांव,जगबंधु प्रमाणिक,निरोध वरण गोराई,मोहितोष मंडल,मनोज गोराई,राधु गोराई,लक्ष्मीकान्त गोराई,गंभीर महतो,लालमोहन महतो सहित अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...