मिर्जापुर, अप्रैल 14 -- मिर्जापुर। विंध्याचल थाना क्षेत्र के विजयपुर स्टेट स्थित प्राचीन हरि मंदिर में पूजा-पाठ करने से रोके जाने का मामला प्रकाश में आया है। इससे क्षत्रिय समाज में आक्रोश व्याप्त है। समाज के लोगों ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को पत्र सौंप गुहार लगाई है। चंदईपुर निवासी क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ सदस्य भोला सिंह ने कहाकि सरकार पूरे देश में प्राचीन मंदिरों के संरक्षण और पुनर्जीवन का कार्य कर रही है। जिले में धार्मिक स्थल पर एक व्यक्ति की ओर से पूजा पाठ पर रोक लगाने का कार्य किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...