बोकारो, जून 16 -- कसमार प्रखंड के सुरजुडीह गांव के सुइयाडीह स्थित हरि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा सह राधा कृष्ण मूर्ति स्थापना को लेकर सोमवार को एक दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान सुइयाडीह हरि मंदिर से खाँजो नदी तक सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा के दौरान राधा कृष्ण के जयकारे के साथ पूरा गांव भक्तिमय हो गया। इस दौरान पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि कलश यात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि धर्म एवं आस्था एक ऐसी चीज है, जिससे हर इंसान भगवान की भक्ति में लीन रहकर सत्कर्म पर चलते हैं। उन्होंने कहा कि हर इंसान को धर्म एवं आस्था पर विश्वास रखकर समय समय ऐसे धार्मिक आयोजनों में जरूर हिस्सा लेना चाहिए। इस दौरान पंडित भव...