मुरादाबाद, जुलाई 12 -- रामगंगा विहार स्थित गोविंद पार्क में एक दिवसीय रामकथा एवं सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। कथा व्यास धीरशांत दास ने बताया हुनमान जी कहते हैं कि हमें सबसे पहले हरि भजन, नामजप एवं ठाकुर जी की सेवा में निपुण हो जाना चाहिए। ऐसा न करने पर संकट में फंसने आशंका रहती है। जीवन में हमें क्या करना है यह रामायण सिखाती है। जीवन में हमें क्या नहीं करना यह महाभारत सिखाती है और जीवन में हमें कैसे जीना है यह श्रीमद् भागवत गीता सिखाती है। व्यवस्था में रीना गोयल, सोनाली सरोज,शशि गोयल, सुकीर्ति, निधि गोयल, कार्तिकेय अग्रवाल, नरेश गुप्ता, सारिका अग्रवाल, सोना सिंह,सुधा शर्मा, सपना सिरोही, निखिल, देवांश अग्रवाल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...