बिहारशरीफ, अक्टूबर 31 -- हरि प्रबोधिनी एकादशी पर आज होगी भगवान विष्णु की आराधना श्रद्धालु करेंगे व्रत, देवउठनी एकादशी से शुरू होगी शुभ काम की शुरुआत पावापुरी, निज संवाददाता। कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी यानि हरि प्रबोधिनी एकादशी या देवउठनी एकादशी शनिवार को श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनायी जाएगी। इस दिन भगवान विष्णु योगनिद्रा से जाग्रत होते हैं और चार माह से बंद पड़े सभी शुभ एवं मांगलिक काम पुन: शुरू हो जाएंगे। पंडित सूर्यमणि पांडेय ने बताया कि आषाढ़ शुक्ल एकादशी से भगवान विष्णु क्षीरसागर में योगनिद्रा में चले जाते हैं और कार्तिक शुक्ल एकादशी के दिन वे पुन: जागते हैं। इसीलिए इस दिन को देवउठनी एकादशी भी कहा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की आराधना करने से अक्षय पुण्य, सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है। पंडित पांडेय ने बताया...