जौनपुर, नवम्बर 1 -- जौनपुर, संवाददाता। हरि प्रबोधिनी एकादशी पर्व पर आज शनिवार को श्रद्धालु व्रत रखेंगे। पर्व के लिए शुक्रवार को बाजारों में खरीददारों की भीड़ रही। गन्ना, सिंघाड़ा, कन्दा, केला आदि की दुकानें सजी रहीं। शाम तक लोग खरीददारी करके तैयारी पूरी कर लिए। कोतवाली चौराहा, सिपाह, चहारसू चौराहा, पालिटेक्निक चौराहा, लाइन बाजार समेत अन्य स्थानों पर गन्ना, कन्दा, सिंघाड़ा आदि की अस्थाई दुकानें लग गई थी। नारद पुराण के अनुसार कार्तिक शुक्ला एकादशी को हरि प्रबोधिनी एकादशी कहते है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन उपवास करके रात में सोये हुये भगवान को गीत आदि मांगलिक उत्सवों से जगाने का विधान है। प्रबोधिनी एकादशी के दिन चारों वेदों के विविध मन्त्रों तथा वाद्य यन्त्रों के द्वारा भगवान लक्ष्मीपति को जगाना चाहिये। श्रद्धालु गन्ना, अनार, केला, सिघाड़ा आदि ...