पटना, फरवरी 12 -- - दुकान कर्मी के साथ मारपीट कर उसे उठाकर ले जा रहे थे बदमाश - एग्जीबिशन रोड स्थित कॉम्प्लेक्स में रात में हुई थी मारपीट पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एग्जीबिशन रोड स्थित हरि कॉम्प्लेक्स ने बुधवार की दोपहर दर्जन भर बदमाशों ने एक दुकान के कर्मी के साथ मारपीट की। उसे जबरन उठाकर ले जा रहे थे। जब दुकानदारों ने इसका विरोध किया तो बदमाश पिस्टल से हवाई फायरिंग कर फरार हो गए। वहां गोली चलने से हड़कंप मच गया। लोग इधर उधर भागने लगे। इसकी सूचना मिलते ही गांधी मैदान थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की जांच की। इस मामले में पीड़ित के आवेदन पर थाने में दो नामजद सहित आधा दर्जन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हरि कॉम्पलेक्स स्थित बीके इंजीनियरिंग का कर्मी राजेश कुमार अपने सहयोगियों के साथ दुकान का शटर बनवा रह...