धनबाद, जून 3 -- झरिया। बस्ताकोला क्षेत्र की एक गरीब कन्या की शादी में सोमवार को हरि ओम सेवा संस्था के संस्थापक सदस्य विनोद सिंह एवं संस्था के मीडिया प्रभारी शीतल दत्ता ,सचिव हारु बाऊरी, सक्रिय सदस्य रंजीत महतो, आमोद बाऊरी, विजय दत्ता ने उनके आवास पहुंचकर 30,000 रुपया का सहयोग किया। संस्थापक सदस्य विनोद सिंह का कहना है कि हम लोग अपने स्तर से अपने पॉकेट मनी से जरूरतमंद लोगों का मदद और सहयोग करते हैं। मौके पर संस्था के प्रेमांशु पाल, प्रभास पाल, सूर्य गोपाल भट्टाचार्य, राणा, प्रसून दास गुप्ता, शंकर दास, साजिद हुसैन, दिलीप चौहान, अमित,बबलू बाउरी, डॉक्टर स्वरूप चौधरी, संजय रावत, विश्वजीत चक्रवर्ती,अनिल, रंजीत, मुकेश महतो, दिनेश, अभय, संचिता, विजय ,रॉकी, विवेकानंद,चंदन ,सुधीर काकू आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...