मेरठ, जुलाई 4 -- रुड़की रोड स्थित हरि अपार्टमेंट में फ्लैट स्वामियों की ओर से सोसाइटी का शुल्क भुगतान न करने पर शुक्रवार से सभी सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी। हरि ऊं सहकारी आवास समिति के अधिकृत प्रतिनिधि अशोक गर्ग की ओर से फ्लैट स्वामियों को सूचना जारी की गई है। सूचना में कहा गया है कि 19 जून को पत्र जारी कर सभी से सुविधा शुल्क का भुगतान करने को कहा गया था। अधिकतर फ्लैट स्वामी ने अब तक शुल्क का भुगतान नहीं किया है। सूचना में कहा गया कि ऐसा लगता है कि फ्लैट स्वामी रखरखाव और अन्य सामान्य सुविधाएं प्राप्त करने के इच्छुक नहीं है। बाध्य होकर शुक्रवार से सामान्य सुविधाएं जैसे सफाई, सुरक्षा, विद्युत सुरक्षा, पानी आदि को अस्थायी तौर से बंद करने को विवश है। अब समिति किसी भी सामान्य सुविधा के लिए उत्तरदायी नहीं होगी। सोसाइटी की ओर से डीएम को भी यह सूचन...