सीवान, अप्रैल 15 -- हुसैनगंज, एक संवाददाता। प्रखण्ड के पश्चिमी हरिहांस पंचायत के हरिहांस गांव में स्थानीय मुखिया के नेतृत्व में 14 अप्रैल को आधुनिक भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब भारतरत्न डॉ भीम राव आंबेडकर की 135 वीं जयंती के अवसर पर प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी के दौरान रथ, डीजे एवं सैकड़ों बाइक पर सवार युवकों ने धूमधाम से डॉ भीमराव अंबेडकर की जयकार करते हुए प्रभातफेरी निकाली। बाबा साहेब अमर रहें, जबतक सूरज चांद रहेगा,बाबा तेरा नाम रहेगा जैसे नारों से पूरा वातावरण गुंजयमान रहा। पुलिस प्रशासन की ओर से सब इंस्पेक्टर भोला राम दलबल के साथ उपस्थित थे। मौके पर मुख्य राजीव कुमार, पूर्व सरपंच हीरालाल राम, शैलेन्द्र राम, हरेलाल राम, सेवानिवृत्त दारोगा शिवकुमार राम के अलावा सैकड़ों पुरूष, नवयुवक एवं महिलाएं शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान क...