सीवान, अगस्त 30 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरिहान्स गांव का महावीरी अखाड़ा शांतिपूर्ण ढंग से गुरूवार की देर रात्रि सम्पन्न हो गया। इस अखाड़े के दौरान सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल के साथ- साथ वरीय पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट तथा अन्य कर्मी निगरानी में लगे हुए थे। अखाड़े के सदस्य राहुल कुमार सिंह ने बताया कि हरिहांस गांव इस प्रखंड का सबसे बड़ा गांव है। वहां अलग अलग मुहल्ले से 8 अखाड़े निकलते हैं। सभी अखाड़े गांव का भ्रमण करते हुए गांव के दक्षिण काली मंदिर पर इकट्ठा होते हैं। वहां पूजा - अर्चना के बाद एक कतार से जुलुस के रूप में बैंड बाजे, झंडे तथा सौकडों की संख्या में लाठी, भाले, तलवार सहित अन्य चीजें लेकर जय बजरंग बली के नारे के साथ भारी संख्या में जाते हैं। अखाड़े में दर्जनों झांकियां निकाली गई थी। जय बजरंग बली और जय...