रांची, अक्टूबर 13 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के लालपुर थाना की पुलिस ने सोमवार को हरिहर सिंह रोड से एक शव बरामद किया है। मृतक की पहचान अनुपम खलखो के रूप में की गई है। मृतक के परिजनों ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। करमटोली के महतो कोचा निवासी आजाद खलखो की ओर से लालपुर थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि सोमवार की सुबह सवा दस बजे उनका छोटा भाई अनुपम अचेत अवस्था में पड़ा था। स्थानीय लोगों के सहयोग से वह अपने भाई को अस्पताल ले गए। मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद उनके भाई को मृत घोषित कर दिया। कहा कि उनके भाई की हत्या की गई है। साक्ष्य छुपाने की नियत से उनके भाई के शव को सहाय टाइल्स परिसर में फेंक दिया गया। इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...