बिजनौर, अगस्त 5 -- हरिहर मंदिर संभल जल चढ़ाने जा रहे भारी संख्या में गणेश चौथ समिति के पदाधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को गणेश चौथ समिति धामपुर के कार्यकर्ता संभल स्थित हरिहर मंदिर में जलाभिषेक करने को जत्थे के रूप में दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता रवाना हुए। लेकिन जैसे ही पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को इस जत्थे के रवाना होने की सूचना मिली तो तुरंत जत्थे को धामपुर में ही शुगर मिल तिराहे पर बैरिकेडिंग स्थित रानी बाग कॉलोनी पुलिस चौकी पर रोक लिया। इस मौके संस्था गणेश चौथ समिति के संयोजक विजय कुमार जैन, सह संयोजक संयम कुमार जैन, विजय कुमार जैन, व्योमकेश चौहान, वीरेंद्र कारीगर, अमित कुमार चौधरी, हिमांशु चौधरी, आशु चौधरी, अविनाश, वीरेंद्र सिंह, आयुष चौधरी, रचित कुमार, सनी कुमार रहे। उधर कोतवाल राजेश चौहान का कहना है कि कार्यकता...