छपरा, नवम्बर 17 -- सोनपुर । संवाद सूत्र हरिहर क्षेत्र से मिथिला जनकपुर तक की 84 कोसी अर्थात 400 किलोमीटर की यात्रा परिक्रमा करते हुए सोमवार को सोनपुर पहुंची । इसके साथ ही परिक्रमा यात्रा का समापन हो गया । इस मौके पर हरिहरनाथ मंदिर परिसर में संत सम्मेलन आयोजित किया गया। संत सम्मेलन की अध्यक्षता बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष रणवीर नंदन ने की । कार्यक्रम में लोक सेवा आश्रम के संत विष्णुदास उदासीन उर्फ मोनी बाबा , राजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम के पीठाधीश्वर लक्ष्मणाचार्य जी महाराज,अयोध्या मणिराम छावनी के डॉक्टर दामोदर दास , नेपाल के ब्रज मोहन दास केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल सदस्य विश्व हिंदू परिषद, इस्कॉन के एक दर्जन प्रचारक और संकीर्तन करने वाले अनेक संत मौजूद थे । संत सम्मेलन में एक स्वर से संकल्प लिया गया कि अगले वर्ष यह यात्रा और बड...