हरिद्वार, अप्रैल 30 -- आईसीएसई बोर्ड की 10 वीं कक्षा की परीक्षा में स्वामी हरिहरानंद स्कूल के छात्र ईशान सिंह ने 95.5 फीसदी अंक हासिल कर शहर और स्कूल में टॉप किया है। साथ ही छात्रा अनुष्का सिंह 94.33 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल और शहर में दूसरे स्थान प्राप्त किया है। वहीं छात्रा श्रुति उप्रेती ने 91.5 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल और शहर में तीसरा स्थान हासिल किया। बुधवार की परीक्षा के परिणामों को घोषणा के बाद स्वामी हरिहरानंद स्कूल की प्रधानाचार्य हेमा पटेल ने बताया कि आईसीएसई कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणामों में उनके स्कूल के छात्र और छात्राओं ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...