गुमला, नवम्बर 4 -- जारी। प्रखंड अंतर्गत हरिहरपुर संकुल में मंगलवार को संकुल स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में संकुल के सभी रसोइयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और एक से बढ़कर एक पौष्टिक एवं स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए।निर्णायक मंडल द्वारा सभी प्रतिभागियों के व्यंजनों का मूल्यांकन किया गया, जिसमें रामवि हरिहरपुर की रसोइया रेणुका टोप्पो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,जबकि आरसी बालिका मध्य विद्यालय भिखमपुर की ऐलिन मिंज द्वितीय स्थान पर रहीं। बीआरपी निर्भय कुमार ने विजेता रसोइयों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शशांक शेखर शर्मा, ख्रीस्तानंद मिंज, ध्रुवराम, राजेंद्र तिर्की, एरिक मिंज, आनंद मिंज सहित कई रसोइए उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...