धनबाद, अप्रैल 28 -- गोमो, प्रतिनिधि हरिहरपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर श्मशान में दफनाए गए पांच शव रहस्यमय तरीके से गायब हो गए हैं। पांचों शवों को मिट्टी खोदकर गायब कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि दो दिन पहले तक शव सुरक्षित थे। रविवार को अचानक जहां शव दफनाए गए थे, वहां की मिट्टी खुदी हुई पाई गई और उसमें से पांचों शव गायब थे। घटना की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी हरिहरपुर थाना को दी गई है। माना जा रहा है कि तंत्रमंत्र की विद्या सीखने वाले या तांत्रिक शवों को ले गए होंगे। शव के कंकाल की तस्कर की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस के लिए यह गुत्थी सुलझाना अब बड़ी चुनौती बन गई है। जानकारी पाकर हरिहरपुर पुलिस के सब इंस्पेक्टर नारायण मौके पर पहुंचे और शवों को दफनाए गए स्थानों की जांच की। पुलिस फिलहाल घटना की छानबीन कर र...