गाजीपुर, जुलाई 26 -- मनिहारी। क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में शनिवार को दूसरे दिन भी ग्रामीणों ने जल सत्याग्रह जारी रखा। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि हरिहरपुर गांव के पोखरे को बचाया जाये। गांव के लोगों का कहना है कि यह विशाल पोखरा हमारी आस्था का केंद्र है। इसे अब तक सभी ने साफ़ - सुथरा बना कर रखा है। इस दौरान राजकमल चौहान,भगवान चौहान, सुभाष कनौजिया, चंदन पांसी, टिंकू यादव, त्रिभुवन कुमार, दीपक चौहान, नागेंद्र चौहान, रेखा कन्नौजिया, पूजा गुप्ता, सोनी गोंड रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...