शाहजहांपुर, दिसम्बर 18 -- हरिहरपुर गांव में एक माह बाद तेंदुए की सक्रियता फिर सामने आने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। मंगलवार शाम तेंदुए ने गांव के बाहर खेत के पास पुआल में बैठी कुतिया और उसके नवजात पिल्लों को अपना शिकार बना लिया। घटना के बाद से किसान और ग्रामीण भय के साए में हैं। ग्रामीणों के अनुसार गांव निवासी होरीलाल के खेत के पास पुआल में एक कुतिया ने बच्चों को जन्म दिया था। शाम के समय वह अपने पिल्लों के साथ वहीं बैठी थी, तभी गन्ने के खेत से निकलकर तेंदुआ आबादी की ओर आ गया। उस वक्त गांव के होरीलाल, मसली, राजन, मुकेश कुमार, सुरेश कुमार, भजनलाल सहित कई लोग अपनी बकरियां चरा रहे थे। तेंदुए को देख ग्रामीणों ने शोर मचाया, जिस पर वह पास के गन्ने के खेत में छिप गया। कुछ देर बाद तेंदुए ने कुतिया और उसके पिल्लों पर हमला कर दिया। सूचना पर पहु...