शाहजहांपुर, दिसम्बर 26 -- हरिहरपुर गांव में चेचक का प्रकोप भयंकर रूप से फैला हुआ था ।जिसमें एक दर्जन से अधिक बच्चे चेचक की बीमारी से ग्रसित थे। गुरुवार को पूरे गांव में चेचक रोग को लेकर हाहाकार मचा हुआ था। सीएचसी प्रभारी को सूचना देने के बावजूद भी गुरुवार को कोई भी स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी हरिहरपुर गांव को जाने की जरूरत नहीं समझी थी। शुक्रवार को डॉक्टरों की छह सदस्य टीम ने हरिहरपुर गांव पहुंचकर स्वास्थ्य को लेकर कैंप लगाया और जहां पर 40 मरीजों की जांच की गई। जिसमें 11 बच्चे चेचक रोग से ग्रसित पाए गए। जिसमें काव्या, हर्ष, कपिल, नितिन, अनुभव, मौसम, विवेक, शुभ, दिव्या तिवारी, आलोक तिवारी, दिव्यांशी को चेचक रोग की जांच में पुष्टि हुई जिन्हें दवाइयां देकर क्वॉरेंटाइन घर में ही किया गया। उसके बाद 29 लोगों की अलग-अलग जांच हुई, जिसमें सबसे ज्य...