भभुआ, दिसम्बर 4 -- जिगनी पथ से जीटी रोड जानेवाली सड़क के ब्रेकर बढ़ा रहे कमर दर्द के मरीज 500 मीटर में बनाए गए हैं 46 ब्रेकर, वाहन चालकों में दिख रही है नाराजगी (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। हरिहरपुर-गोराईपुर-डिड़खिली मार्ग पर बने दर्जनों ब्रेकर न सिर्फ वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं, बल्कि हादसों को भी आमंत्रण दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वाहनों की रफ्तार और हादसा कम करने के ख्याल से ब्रेकर बनाए गए हैं। बच्चे सड़क किनारे खेलते हैं। लेकिन, चालकों का कहना है कि ऐसे ब्रेकर हादसों को न्याता देने जैसे साबित हो रहे हैं। गोराईपुर गांव के सामने वाले हिस्से की 500 मीटर की दूरी में 46 ब्रेकर बनाए गए हैं। यह स्थिति किसी भी मानक पर सही नहीं कही जा सकती। स्थानीय लोगों के अनुसार, इन ब्रेकरों के कारण वाहनों में अतिरिक्त ईंधन खर्च हो...