रांची, अगस्त 20 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड की हरिहरपुर जामटोली पंचायत का बुधवार को बीडीओ राहुल उरांव ने निरीक्षण किया। उन्होंने बागवानी सिंचाई, प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना समेत अन्य योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बागवानी की साफ-सफाई और रखरखाव भी बागवानी का ही हिस्सा है। उन्होंने मनरेगा के विभिन्न योजनाओं के संबंध में कई निर्देश दिए। अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास के कार्यों में तेजी लाने की बात कही। मौके पर बीपीओ संजय तिर्की, पंचायत सचिव झूनम बाला और रोजगार सेवक बजरंग प्रसाद समेत दर्जनों लाभुक और ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...