हाजीपुर, नवम्बर 2 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर देवरिया पंचायत के हरिहरपुर गांव में रविवार की सुबह अपने दरवाजे पर झाड़ू लगा लगाने के क्रम में एक युवक बिजली के पोल के चपेट में आकर बुरी तरीके से झुलस गया। जिसे इलाज के लिए आनन-फानन में परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक सदर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी स्व.उपेंद्र राय के 32 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार था। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का सदर अस्पताल में रो-रोकर हाल-बेहाल बना हुआ था। वहीं सदर अस्पताल में घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को दाह संस्कार के लिए सौंप दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अ...