शाहजहांपुर, जून 6 -- मिर्जापुर क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के लोगो ने शुक्रवार को सम्पर्क मार्ग की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कच्चे दलदली मार्ग से लोगो का निकलना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणो ने प्रशासन से अतिशीघ्र सम्पर्क मार्ग बनबाने की मांग की है। मिर्जापुर की चौराबगरखेत ग्राम पंचायत बङ़ी ग्राम पंचायतो मे शुमार है। इसके मजरा हरिहरपुर से सुनहरा तक करीब 1400 मीटर कच्चा मार्ग है। इस कच्ची सङ़क पर कई जगह जलभराव के चलते दलदल सा बन गया है। जिसके चलते रोजाना वाहन फंस जाते है। गांव के लोग कलान के लिए इसी मार्ग का उपयोग करते है। बारिश के दौरान इस मार्ग से निकलना मुसीबत का सबब बन जाता है। शुक्रवार को मार्ग से कई वाहन फंसने से ग्रामीण परेशान हो गए। ग्रामीणो ने मार्ग को जल्द बनबाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन करने वालो मे बादाम सिंह , स...