घाटशिला, जून 30 -- बहरागोड़ा।रविवार की देर रात बारिश के बाद बहरागोड़ा के हरिहरपुर गांव के चंडी चरण साहु के घर में 8 फिट लंबा अजगर सांप निकलने से हड़कंप मच गया। अजगर को घर में देख परिवार के लोग डरे सहमे हुए थे। इसकी सूचना पाकर ग्रामीण देर रात उनके घर पहुंचे और एक सुभचिंतक ने तत्काल वन विभाग के अधिकारी को फोन पर सूचना दी। सूचना पाकर वन विभाग से उप वन परिसर पदाधिकारी संतोशील घोष अपने साथ क्यूआरटी टीम को लेकर उनके घर पहुंचकर अजगर को सफलता पूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन कर बोरा में भर्ती कर लिया। फिर वन विभाग ने अपने साथ 8 फिट लंबा अजगर सांप को लेकर जमशेदपुर फॉरेस्ट कार्यालय को सौंप दिया। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर फॉरेस्ट कार्यालय से सांप को ले जाकर दलमा के घने जंगलों में सुरक्षित जगह देखकर छोड़ दिया जाएगा। इस संबंध में चंडी चरण साहू ने बताया कि रविवार क...