लखनऊ, मई 18 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लेसा के हरिहरपुर उपकेंद्र के 40 हजार आबादी को लो-वोल्टेज और बिजली कटौती से निजात मिलेगी। शनिवार को उपकेंद्र में पांच एमवीए की जगह 10 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर लगाया गया। इससे हरिहरपुर, निलमथा, डिप्टीगंज, राजा राहुल सिटी और अहिमामऊ की करीब आठ हजार उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। वहीं लखनऊ सेंट्रल जोन के मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने बताया कि जेहटा ट्रांसमिशन से बालाघाट उपकेंद्र के लिए नई अंडरग्राउंड केबल बिछाई जा चुकी है। इससे बालाघाट उपकेंद्र में एक सोर्स फेल होने पर दूसरे सोर्स से बिजली सप्लाई मिल सकेगी। -------- सआदतगंज में भी चेकिंग के दौरान मारपीट सआदतगंज के मौला नगरी में बिजली चेकिंग के दौरान हंगामा हुआ। बिजलीकर्मी मोबाइल से वीडियो बनाने लगे, तो उग्र भीड़ ने उनका मोबाइल छीन लिया और मारपीट हुई। जूनियर इं...