भदोही, फरवरी 3 -- भदोही, संवाददाता। ज्ञानपुर नगर के ऐतिहासिक बाबा हरिहरनाथ मंदिर में साढ़े तीन लाख रुपये का अरघा लगाया गया। इससे मंदिर में पूजा करने वालों को काफी सहूलियतें मिलेंगी। साथ ही मंदिर की शोभा में भी चार चांद आ गया है। प्रधान पुजारी आशीष मिश्रा ने बताया कि पुराना अरघा जर्जर हो गया था। ऐसे में रविवार को नया अरघा लगाया गया। कहा कि उसके निर्माण में 40 किलो सुखवा की लकड़ीख् 110 किलो पीतल, डेढ़ कुंतल अरघा, हउदी सब नया बनाया गया है। इसकी लागत करीब साढ़े तीन लाख रुपये आई है। कहा कि दर्शन-पूजन के साथ ही भगवान के जलाभिषेक करने में भी सहूलियतें अब मिलेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...