पलामू, नवम्बर 11 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। बिहार राज्य सीमा से सटे हरिहरगंज और पिपरा प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को प्रशासन ने सघन जांच अभियान चलाया। बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में बिहार के औरंगाबाद एवं गयाजी जिला में वोट डाला गया। हरिहरगंज से सटे संडा मिडिल स्कूल में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ देखी गई, महिला मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। पिपरा थाना क्षेत्र के सरैया बाजार में थाना प्रभारी विमल कुमार सीओ जितेन्द्र कुमार के साथ चेकिंग अभियान चलाया। सरैया बाजार से महज दस मीटर की दूरी पर औरंगाबाद जिला के खजूरी स्कूल में मतदान केंद्र बनाया गया था। पिपरा थाना प्रभारी ने बताया कि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार सीमा से सटे क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया गया है। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि चु...