पलामू, जून 22 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह शनिवार को हरिहरगंज सीएचसी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी में दवाइयों का भंडारण और विधि-व्यवस्था की जांच की। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद को मौसमी और अन्य बीमारियों से निपटने के लिए कई निर्देश दिए। इसके अलावा जहरीले जीव जंतुओं से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। साथ ही सभी उप-स्वास्थ्य और आयुष आरोग्य केंद्रों में जरूरत की सभी दवाइयां भी उपलब्ध है। इसके अलावा सभी एएनएम, स्वास्थ्य सहिया तथा आंगनबाड़ी सेविकाओं निर्देशित किया गया है। संभावित कोरोना से बचाव के भी उपायों और बरसात में जहरीले सांप, बिच्छू, कुत्ते आदि के काटने की दवा भी उपलब्ध है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बरसात के समय में जहरीले कीटाणु या सांप काटने...