पलामू, अप्रैल 22 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज नगर पंचायत में विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने मंगलवार को 16 योजनाओं का शिलान्यास किया। एक करोड़ की राशि से वार्डों में रोड, नाली एवं अन्य विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए शिलान्यास किया गया। सभी योजनाओं का एक साथ शिलान्यास नगर पंचायत कार्यालय परिसर से किया गया। विधायक ने ब्लौक कार्यालय में इस दौरान नवीकृत प्रखंड सभागार का भी उद्घाटन किया। पोषण पखवाड़ा के समापन के अवसर पर आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच मोबाइल फोन भी वितरण किया। विधायक ने इस क्रम में कहा कि नगर पंचायत में चयनित सभी योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण काम होना चाहिए, गलत करने वाले पदाधिकारीयों को बख्शा नहीं जायेगा। गड़बड़ी करने वाले पदाधिकारी जेल जाने के लिए तैयार रहें। उन्होंने आंगनबाड़ी सेविकाओं को नियमित रूप से केंद्र चल...