पलामू, दिसम्बर 4 -- हरिहरगंज शहर के होटलों से मुक्त कराए गए सात बाल मजदूर मेदिनीनगर/हरिहरगंज, हिटी। पलामू जिले के हरिहरगंज शहर के आधा दर्जन होटलों में बाल श्रम का उपयोग किया जा रहा था। श्रम अधीक्षक पुनित मिंज के नेतृत्व में गठित टीम ने बुधवार को छापामारी कर सात बाल मजदूरों को विभिन्न होटलों से मुक्त कराकर जिला बाल कल्याण समिति को सौंपा गया है जहां से उन्हे बाल गृह भेजने की प्रक्रिया पूरी की गई। एक बालिग बच्चा भी रेस्क्यू किया गया है। संबंधित तीन होटल संचालकों के खिलाफ बाल मजदूरी कराने के मामले में प्राथमिकी कराई गई है। पलामू के श्रम अधीक्षक ने बताया कि जिले में बाल श्रम के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम बुधवार को हरिहरगंज सिटी में होटल में छापेमारी की गई। इस क्रम में आठ बच्चों को तीन होटल में काम करते हुए पाया गया। टीम ने तत...