पलामू, अगस्त 7 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड सभागार में गुरुवार को छतरपुर के एसडीएम आशीष गंगवार ने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्धजनों के साथ बैठक कर शहरी क्षेत्र में जल-जमाव एवं नाली निर्माण को लेकर मंथन किया। बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी, सीओ मनिष सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी फैजूर रहमान आदि ने स्थिति पर प्रकाश डाला। एसडीएम ने बताया कि शहरी क्षेत्र में कई जगहों पर जल-जमाव की समस्या बनी हुई है जिसका निदान करने को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा किया गया एवं नाली का निर्माण कराकर जल-जमाव की समस्या से निपटने पर चर्चा की गई। शहरी क्षेत्र में पांच महत्वपूर्ण नालियों का निर्माण को लेकर चर्चा हुई है। बेलौदर से जगू चौक होते हुए एनएच-139 तक, बिहार बॉर्डर से बटाने नदी तक, न्यू बस स्टैंड से कालेज मोड़, टंडवा टेंपू स्टैं...