पलामू, सितम्बर 3 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज एवं पिपरा थाना में मंगलवार को करमा और ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पर्व को शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे से मनाने का निर्णय लिया गया। हरिहरगंज थाना में हुई बैठक की अध्यक्षता सीओ मनीष कुमार सिन्हा और संचालन थाना प्रभारी चंदन कुमार ने किया। गणमान्य व्यक्तियों, राजनीतिक दलों के स्थानीय नेताओं और शांति समिति के सदस्यों से विमर्श किया गया। पिपरा थाना में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सीओ जितेंद्र कुमार ने और संचालन थाना प्रभारी विमल कुमार ने किया। बैठक में हरिहरगंज सांसद प्रतिनिधि अरुण मिश्रा, भोला प्रसाद गुप्ता, अमित सिंह, राजीव रंजन, गंगा जायसवाल, मो अतहर हुसैन, इरफान शाहिद, बुधन सिंह यादव, अशोक जायसवाल, मो सईद, मो सेराज, मो बजरे आलम, अनवर हुसैन, एहतेश...