पलामू, नवम्बर 5 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज में 14 नवंबर से लेकर 16 नवंबर तक आयोजित होने वाली महिला पुरुष राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता को लेकर पलामू जिला कुश्ती संघ की बैठक मंगलवार को पलामू जिला सचिव रंजीत बहादुर सिंह के अध्यक्षता में हुई। रंजीत बहादुर ने कहा कि 14 से 16 तारीख को हरिहरगंज के सीता प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें झारखंड राज्य के सभी जिले के महिला, पुरुष पहलवान लगभग 500 की संख्या में भाग लेंगे। बैठक में कुश्ती संघ के सुबोध कुमार सिंह, छोटू सिंह, विकास कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...